शनिवार, 18 अप्रैल 2020

कानपुर के किदवई नगर में मिला कोरोना पॉजीटिव मरीज


        किदवई नगर में एच2 ब्लॉक के महिला महाविद्यालय के पास चंद्र गंगा अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने से पूरे एरिया में खलभली मच गई है। मौके पर एरिया की पुलिस फोर्स और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। पॉजीटिव पाया गया व्यक्ति व्यापारी है और गल्ला का काम करता है। ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी हांगकांग से टर्की होते हुए भारत आया था


लेबल: