कानपुर के कल्याणपुर में ट्रांसफार्मर में आग लगने से घर मे हुआ ब्लास्ट , युवक घायल ।
कानपुर। कल्याणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सत्यम विहार में ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग से अपार्टमेंट के एक फ्लैट में हुआ बड़ा ब्लास्ट । घर मे लगी अचानक आग से 25 वर्षीय युवक हुआ गम्भीर रूप से हुआ घायल ।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए भेजा हैलट ।
जानकारी के अनुसार कल्याणपुर स्तिथ सत्यम विहार में विशाल मेगा मार्ट के पास दीना हाईलाइट अपार्टमेंट के बगल में लगे ट्रांसफार्मर में दोपहर करीब 4 बजे अचानक आग लग गयी , जिसमे अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर जी 2 मे तेज़ ब्लास्ट हुआ । ब्लास्ट में घर पर मौजूद किसान गिरीश सिंह कटियार का 25 वर्षीय पुत्र बुरी तरह से झुलस गया । आग की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। वही आग लगने की सही जानकारी की तलाश में जुट गई । क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि अपार्टमेंट के सभी फ्लैटों में आग से छुटपुट नुकसान हुआ है परन्तु पास ही स्तिथ केसा कर्मचारियों द्वारा लाइट काट दी गयी थी जिससे बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया , वही घायल युवक के माता पिता के अलावा दो बहनें भी है जिसमे से बड़ी बहन हादसे के वक़्त अपने ब्यूटी पार्लर पर थी जबकि परिवार के बाकी सदस्य घर पर ही मौजूद थे मगर हादसे में बाकी लोगो का बचाव हो गया । फिलहाल पोलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ