मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

कानपुर के कल्याणपुर में सरकारी निर्देशो की उड़ाई गयी खिल्ली , कवरेज करने निकले मीडियाकर्मियों से पुलिस ने की अभद्रता।

- पुलिस गश्त करती रही और खुलेआम बिकता रहा सामान 
- सोशल डिस्टेंसिंग दरकिनार, बैंकों के बाहर लगी रही लाइन
- मिल्क पार्लर और डेयरी पर पुलिस ने लगवाया ताला



कानपुर । मंगलवार से संपूर्ण लाकडाउन के आदेश की कल्याणपुर क्षेत्र में धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ी । कल्याणपुर आवास विकास तीन, कल्याणपुर पनकी रोड, शारदा नगर, मसवानपुर समेत कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कई इलाकों में घरों  और दुकानों से  खुलेआम सामान बिकता रहा । क्षेत्र के बैंकों के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर लंबी लंबी लाइनें लगी रही । पुलिस केवल क्षेत्र में गश्त कर अपने होने का एहसास कराती रही और अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए ऐसे इलाको में कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को रोकते हुए अभद्रता भी करती नज़र आई।
  संपूर्ण लाकडाउन का जायजा लेने मंगलवार को संवाददाता ने कल्याणपुर क्षेत्र की पड़ताल की ‌ । पड़ताल के दौरान जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुई, उनमें लाकडाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही थी । कहीं घरों से सामान बिक रहा था, तो कहीं दूध बेचने की आड़ में किराना स्टोर पर जमकर बिक्री हो रही थी ।जबकि किराना स्टोर को दूध और ब्रेड की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से करने की अनुमति दी गयी है । जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में मिल्क पार्लर और डेयरी खोलने की अनुमति दी गई थी । लेकिन कल्याणपुर पुलिस ने दबंगई से क्षेत्र की सभी डेयरी और मिल्क पार्लर को बंद करा दिया । पुलिस ने क्षेत्र के सभी मिल्क पार्लर और डेयरी को तो बंद करवा दिया , लेकिन अब सवाल यह उठता है की  कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ दल बल के साथ कल्याणपुर पनकी रोड में गश्त कर रहे थे ।आखिर उनकी नजर क्षेत्र की खुली दुकानों पर क्यों नहीं पड़ी। वही सरकारी निर्देशो की धज़्ज़िया उड़ा रहे ऐसे दुकानदारों की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों से भी पुलिस अभद्रता करने से बाज़ नही आई। आपको बताते चलें कि  कल्याणपुर पनकी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर ग्राहकों की लाइन लगी रही, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का नियम हवा हवाई होता नजर आया । वही गुरुदेव चौराहे पर लगी पुलिस ने कवरेज करने निकले मीडिया कर्मियों से भी अभद्रता की और यही नही कल्याणपुर थाने के सिपाही ने अपना नाम अभिषेक कुमार बताते हुए यह तक कह दिया कि जिससे चाहे कह दो मेरा कोई कुछ नही कर सकता ।जब मीडिया कर्मियों द्वारा कल्याणपुर इंस्पेक्टर को मामले से अवगत कराया गया तो थानाध्यक्ष भी पुलिसिया रुआब झाड़ते हुए मामले को सुनने तक के लिए तैयार नही हुए।



लेबल: