मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कानपुर के कल्याणपुर में सरकारी निर्देशो के पालन के साथ चल रही जनता रसोई , गरीबो के लिए दमखम से जुटे है इलाके के समाजसेवी।


प्रदेश भर में चल रहा है लॉक डाउन के चलते जहां जगह-जगह गरीब बेसहारा लोगों के लिए जनता किचन का संचालन किया जा रहा है । वहीं कानपुर के कल्याणपुर स्थित शिव कृपा गेस्ट हाउस में चल रही जनता किचन में रोजाना करीब 15 सौ से अधिक गरीब बेसहारा लोगों को अलग-अलग किस्म का खाना वितरण किया जा रहा है । जनता किचन के संचालक अनूप बाजपेई ने बताया कि हमारे यहां रोजाना सुबह-शाम गरीबों को खाना बांटने का काम चल रहा है । वही जरूरतमंदों को कच्चा राशन भी मुहैया कराया जा रहा है।  यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं क्षेत्र  के लोगों से विनती करता हूं कि मेरी इस सेवा को राजनीतिक रूप न देते हुए समाजसेवा से जुड़े कार्यों में देखा जाए । इसी के साथ जनता किचन में  सहयोग कर रहे कल्याणपुर आवास विकास 3 के  रहने वाले सुनीत द्विवेदी ने बताया कि गरीब बेसहारा लोगों  को खाना वितरण करना अपने आप में एक बहुत सराहनीय कार्य है और सिर्फ हम ही नहीं इलाके के सभी सक्षम लोगों से मैं विनती करता हूं कि इस नेक कार्य में आगे आकर अपना सहियोग करें। और कोरोना से चल रही इस बड़ी जंग में जीत का परचम लहराएं।



वही आप ऊपर दिख रही तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि जनता किचन में खाना ले रहे गरीब लोगों के बीच किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  कराते हुए खाना बांटा जा रहा है । फिलहाल क्षेत्र में चल रही सभी जनता किचन की सराहना करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया है कि हमारे शहर में कोई भी  गरीब भूखा नहीं रहेगा । क्षेत्रीय  लोगों के सहयोग से चल रही जनता किचन में जहां तो खाने की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है वही खाना बना रहे और बांट रहे लोगों को भी सुरक्षा संबंधी जानकारी रोजाना दी जा रही है ।किचन के मुख्य संचालक अनूप बाजपाई ने यह भी कहा कि हमारे द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य में सभी लोगों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और मैं अपने क्षेत्र की जनता का शुक्रगुजार हूं की ऐसे वक्त में सभी लोग गरीब बेसहारा लोगों के लिए एक उम्मीद बनकर सामने उभरकर आए हैं।


लेबल: