कानपुर के कल्याणपुर में कोरोना से बचने के नाम पर बल्ली लगा दुकानों में खुलेआम बेचा जा रहा सिगरेट गुटका।
कानपुर । कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान अपना क्षेत्र स्वयं सील करने की प्रथा शहर में कई जगह देखी जा रही है । परन्तु कानपुर के कल्याणपुर आवास विकास तीन क्षेत्र में चार नंबर ट्यूबवेल वाली गली में क्षेत्रीय जनता ने बल्ली लगाकर अपनी गली को सील कर लिया । गली को सील करने वाले ठेकेदार लोगों ने गली में किसी के भी प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जिससे वह अंदर ही अंदर बिना किसी की नज़र में आए अपनी मन मानी कर सकें ।
कोरोनावायरस से बचाव को देखते हुए क्षेत्रीय जनता ने गली के ठेकेदारों की इस पहल को खूब सराहा । लेकिन हद तो तब हो गई जब गली को सील करके ठेकेदारों ने अपने इशारों पर दुकानें खुलवा कर महंगे दामों में राशन ही नही बल्कि पूरी तरह से बाधित सिगरेट और गुटखा बिकवाया । स्थानीय निवासियों ने बताया की पहले तो गली सील करवाई , फिर बाहरसे आने जाने वाले लोगो के निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी । अब गली में मनमाने दाम पर सामान बेचाज रहा है। ठेकेदार लोग अपने खास सब्जी वालों को ही अंदर आने देते हैं । वह बाजार में चल रहे दामो से ऊपर कीमत पर सब्जी बेचते हैं । गली में खुलेआम गुटखा और सिगरेट बिक रहा है । स्थानीय निवासी साहिल ने बताया की वह अभी 90 रुपए वाली सिगरेट की डिब्बी 200 रुपए में खरीद कर लाया है । आपको बता दें कि यह गली आवास विकास तीन चौकी से महज 150 मीटर की दूरी पर है । अब सवाल यह उठता है की चौकी के पास में इस तरह की हरकत की जानकारी पुलिस को नहीं है या पुलिस जानबूझकर अनजान बनी हुई है । शहर में शासन प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती के बावजूद स्थानीय लोग मनाने को तैयार नही है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ