कानपुर के कल्याणपुर आवास विकास तीन में सड़क पर पड़े मिले नोट , कोरोना फैलाने के डर से लोगो मे दिखी दहशत।
इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, गली को किया गया सैनिटाइज।
कानपुर । कल्याणपुर थाना अंतर्गत आवास विकास तीन चौकी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर सड़क पर ईंट से दबे नोट मिलने से हड़कंप मच गया । सड़क पर नोट पड़े होने की सूचना इलाकाई लोगों ने कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों को अपने कब्जे में लिया और पूरी गली को सैनिटाइज कराया ।
कल्याणपुर आवास विकास तीन इंदिरा मार्केट वाली गली में गुरुवार दोपहर 200, 20 और 10 के नोट ईट से दबे देखे गए । कोरोना संक्रमण के डर के चलते किसी ने नोटों को हाथ नहीं लगाया । देखते-देखते खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए । इलाकाई लोगों की सूचना पर आवास विकास तीन चौकी इंचार्ज आनंद द्विवेदी और पुलिस कंट्रोल रूम 112 नंबर की गाड़ी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । कल्याणपुर प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया नोट पड़े होने की सूचना मिली थी, चार से पांच की संख्या में नोट थे । नोटों को कब्जे में लेकर पूरी गली को सैनिटाइज करवा दिया गया है । क्षेत्र में कहीं सीसीटीवी कैमरा लगा होगा, तो उसकी फुटेज देखकर कार्रवाई की जाएगी ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ