गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

कानपुर के हैलट अस्पताल में ढाई घंटे खुलेआम घूमा कोरोना संक्रमित , संपर्क में आए लोगो की तलाश में जुटी पुलिस।

कोरोना से मरने वाला कर्नलगंज का कपड़ा कारोबारी हैलट में भर्ती होने से पहले करीब ढाई घंटे तक हैलट के  जनरल वार्ड में घूमता  रहा । वहीं प्रशासन की लापरवाही के चलते वह सैकड़ों लोगों के संपर्क में भी आया। पुलिस की जांच में हुए इस खुलासे से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है । अब कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए सैकड़ों लोगों का पता लगाना चुनौती बन गया है। इससे आशंका भी जताई जा रही  है कि कहीं संक्रमण की चेन ना बन जाए। आपको बताते चलें की तबीयत बिगड़ने पर कारोबारी को शनिवार रात करीब 11:30 बजे चुन्नी गंज स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद हालत में सुधार न होने पर व कोरोना जैसे लक्षण उभर आने पर उसे रविवार को हैलट रिफर कर दिया गया था। शाम करीब 6:00 बजे मरीज़ हैलट पहुंचा ।  कोरोना जैसे संक्रमण से संक्रमित होने के बावजूद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया । और इस दौरान करीब 2:30 घंटे बाद रात 8:30 बजे तक इधर-उधर घूमता रहा और  डॉक्टर , मेडिकल स्टाफ , कर्मचारीयों, तीमारदारों आदि के संपर्क में आया। अब  प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी करते हुए सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि किस तरह से संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जाए और उन्हें ढूंढ कर सभी को क्वॉरेंटाइन कराया जाए।


 पुलिस ने किया अलर्ट तब भेजा गया कोरोना वार्ड।


मरीज के जनरल वार्ड में घूमने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने हैलट प्रशासन के अधिकारियों  से फोन पर बातचीत की ,  उन को चेताया के कोरोना संदिग्ध मरीज घूम रहा है और इससे भविष्य में बड़ी दिक्कत हो सकती है।उन्होंने यह भी बताया कि मरीज पहले ही संदिग्धों  के संपर्क में भी रहा है , यह सुनते ही हैलट प्रशासन ने उसे रात करीब 8:30 बजे कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया । आपको बता दें कि बीते सोमवार को मरीज़ की मौत हो चुकी है और मंगलवार को उसकी कोरोना टेस्ट की  रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो  प्रशासन में हड़कंप मच गया।


एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार का कहना है की ।


मरीज जनरल वार्ड में गया था इसकी जानकारी हुई है किसके किसके संपर्क में रहा है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है और  हमारा हर भरसक प्रयास रहेगा कि हम जल्द से जल्द सभी लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कराए जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।


लेबल: