मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कानपुर के चकेरी थाने में मुख्यमंत्री के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा


     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करने पर साइबर सेल के प्रभारी की ओर से आरोपी के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। कुछ दिनों पहले ट्विटर पर एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र टिप्पणी लिखी थी जिस पर मामले की शिकायत भाजपा के लोगों ने पुलिस से की थी। जब पुलिस ने ट्विटर प्रकरण के स्क्रीनशॉट व फेसबुक आईडी की जांच की तो पता चला कि कोलकाता निवासी मोहम्मद सैफ के नाम से आईडी है। पुलिस ने फेसबुक अकाउंट से अन्य जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह वर्तमान में चकेरी क्षेत्र में रह रहा है। पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर भी निकाल लिया है। वही चकेरी थाने में साइबर सेल के प्रभारी लाल सिंह ने मामले की तहरीर दी। चकेरी स्पेक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उसकी तलाश की जा रही है।


लेबल: