बुधवार, 29 अप्रैल 2020

कानपुर के अपर इंडिया अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव निकली

हैलट के अपर इंडिया जच्चा-बच्चा अस्पताल में महिला के  डिलीवरी के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया।  आनन-फानन में एक आपरेशन थिएटर को बंद कर पांच जूनियर डॉक्टरों को क्वारंटीन कर दिया गया। लॉबी का एक हिस्सा भी बंद कर दिया गया है। महिला को उसके बच्चे को अलग कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है। जल्द ही उसे मेटरनिटी के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कर उसके शिशु का भी सैम्पल लिया जाएगा।


अस्पताल प्रबंधन ने आपात बैठक बुलाई
अस्पताल में बुधवार तड़के से ही गर्भवती महिलाओं और स्टॉफ के लिए अलग-अलग रास्ता निर्धारित कर दिया गया है। अस्पताल के बाहर गार्डों और जूनियर डॉक्टरों की टीम बैठा कर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। संक्रमण से सभी को बचाने के लिए हैलट प्रशासन ने आपात बैठक बुलाई है जिसमें पूरे अस्पताल को तीन दिन के लिए बंद का फैसला हो सकता है। एक प्रस्ताव डीएम और सीएमओ को भेजने की तैयारी है। तब तक डफरिन अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को भर्ती करने को कहा जाएगा। 


हैलट एंड एसोसिएट हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने माना कि जज्चा बच्चा में डिलीवरी के बाद महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट से गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। अस्पतालों का सेनेटाइजेशन लगातार चल रहा है। जेआर को क्वारंटीन कर दिया गया है। आपात बैठक कॉल की गई है। जरूरत पड़ी तो अस्पताल को कुछ दिनों के लिए बंद करने पर विचार होगा।


लेबल: