सोमवार, 6 अप्रैल 2020

कानपुर के 70 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात

  कानपुर के पहले कोरोना पॉजीटिव 70 वर्षीय रोगी ने कोरोना को मात दे दी है। एनआरआई सिटी के रहने वाले बुजुर्ग की रिपोर्ट लगातार दूसरी बार निगेटिव आई है। उनका इलाज उर्सला में चल रहा है। रोगी का इलाज कर रहे उर्सला के सीएमएस डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग को सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें मेडिकल स्टाफ़ ने ताली बजाकर बिदाई दी। एनआरआई सिटी के बुजुर्ग बीते दिनों अमेरिका से लौटे थे। 15 दिन पहले उनका सैंपल लिया गया तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई। 10 दिन इलाज के बाद सैंपल भेजा गया तो कोरोना निगेटिव आया। इसके बाद फिर सैंपल भेजा तो वह भी निगेटिव आया है।


लेबल: