कानपुर देहात - नन्हे-मुन्ने बच्चे पेंटिंग बनाकर कोरोना से बचने का दे रहे संदेश ।
नन्हे-मुन्ने बच्चे पेंटिंग बनाकर कोरोना से बचने का दे रहे संदेश-
कानपुर देहात- कोरोना वायरस जहां एक तरफ कोहराम मचाये हुये है, वहीं इसके संक्रमण से बचने के लिए लोग घर में दुबके बैठे हैं। लोगों की दिनचर्या बदल गई है। लोग अपने-अपने तरीके से समय बिता रहे हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो घर में रहकर भी समाज को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यू पी किराना सेवा समिति बालिका विद्यालय की छात्रा आज्ञा कटियार पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है। पोस्टर पर बनी पेंटिंग कोरोना संक्रमण के हर पहलू से लोगों को अवगत करा रही है। पेंटिंग में कोरोना वायरस फांसी का फंदा लेकर घर के बाहर खड़ा है, अगर कोई बाहर झांकता भी है तो कोरोना वायरस उसके गले में इस फंदे को डाल देगा। इसप्रकार बच्ची सभी को मैसेज लेना चाहती है कि घर से बाहर जाना तो दूर घर के बाहर बैठना भी मौत को बुलावा देना है। अर्थात घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
ग्राम जगइयापुर विकासखण्ड राजपुर के सर्वेश कुमार ने ऐसी तस्वीर बनाई है जिससे उनके पिता राम अवतार और माता गंगावती अत्यधिक उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने अपनी तस्वीर में कोरोना जैसी महामारी से निपटने में शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों द्वारा दिये गए दान के बारे में बताया है व सभी को इसी तरह आर्थिक सहायता करने की अपील की है। उनकी तस्वीर को गाँव के लोग ही नहीं अपितु पूरे समाज के लोग सराह रहे हैं।
ग्राम कौरु मिर्जापुर, विकासखण्ड संदलपुर के अमन कटियार की पेंटिंग में बनाई गई आकृतियाँ एवं स्लोगन लॉकडाउन का पालन करने, घर से बाहर नहीं निकलने, दिन में बार-बार हाथ साफ करने, एक दूसरे से दूरी बनाए रखने का बोध कराती है। उनकी पेंटिंग कोरोना संक्रमण फैलने के बाद होने वाले भारी नुकसान से भी लोगों को आगाह कर रही है। इन बच्चों की ज्ञानवर्धक पेंटिंग को देख लोग अपने ऊपर उतारने की कोशिश भी कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के बच्चों के गानों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। कोरोना को लेकर अब तक कई गीत आ चुके हैं। गीत-संगीत के जरिए कोरोना से बचाव के उपाय सोशल मीडिया पर देखते ही देखते छा गए हैं इसमें फिल्मी सांग्स, भजन, भोजपुरी गीत, भांगडा और पॉप सांग्स के जरिए कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ