बुधवार, 15 अप्रैल 2020

कानपुर देहात में युवती ने फांसी लगा कर की आत्महत्या।

कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में युवती ने फांसी लगाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनाक्रम के अनुसार मृतका गोल्डी उम्र 18 वर्ष की मां गोमती देवी ने बताया कि उसके पिता की मौत 2019 को हो गई थी। तबसे बेटी लगातार बीमार चल रही थी और टेंशन में रहने लगी थी वह ना किसी से बोलती बोलती थी और ना कुछ कहती थी गुमसुम अकेले ही रहा करती थी। जिसका इलाज भी चल रहा था। बुधवार की सुबह घर के सभी लोग खेतों में खड़ी फसल को काटने के लिए चले गए थे। पुत्री घर पर अकेली थी। उसने घर के कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली मोहल्ले वालों से सूचना मिलने पर परिजनों ने आकर देखा तब तक उसने दम तोड़ दिया था। इस बाबत थाना प्रभारी राम बहादुर पाल ने बताया कि मैट्रिक का की मां की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बेटी की मौत के बाद से मां गोमती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मां ने बताया कि वह घर में सबसे छोटी थी और सबकी प्यारी थी उससे बड़े सभी भाई भगवत नीरज राम भरत दास का रो रो कर बुरा हाल है।


लेबल: