मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कानपुर देहात में दस लीटर कच्ची शराब सहित दो गिरफ्तार , लॉक डाउन के चलते चलाया जा रहा था सधन चेकिंग अभियान।

जिले के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर आसापाल सिंह के निर्देश पर निकली भोगनीपुर  कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के शराब ठेकों के साथ साथ कबूतरा डेरो में भी छापेमारी की लेकिन पुलिस को ठेकों एवं डेरो में  कोई कामयाबी हाथ नही लगी।
वहीं लॉक डाउन का पालन कराने के लिए निकली पुलिस ने पिलखनी तिराहे के समीप से दो युवकों को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है।



जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लॉक डाउन का पालन कराते हुए घूम रहे थे अभी वह जरैलापुर गांव के समीप पहुंचे ही थे तभी उन्हें  सूचना मिली कि पिलखनी तिराहे के समीप दो व्यक्ति पिपया में शराब ले कर कही जा रहे है इस पर उन्होंने वहां जा कर छापेमारी की तो मौके से दो व्यक्तिओ को गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनो व्यक्तिओ के पास से पिपया में से पांच-पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की।
पकड़े गए व्यक्तिओ ने अपना नाम पुत्तनलाल पुत्र भगवानदीन निवासी इंद्रा नगर पुखरायां, मुन्नू लाल पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी रामनेर थाना बारा सगवर जिला उन्नाव बताया है। पुलिस ने धारा 188, 269, 270, महामारी अधिनियम 3 व आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।


लेबल: