कानपुर देहात में अवैध रूप से मकान में मिला रसोई गैस सिलिडर का भंडारण , उपजिलाधिकारी ने की छापेमारी।
कानपुर देहात के भोगनीपुर में पुखरायां मेनरोड के किनारे स्थित एक भवन में अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलिडर का भंडारण देखकर एसडीएम राजीव राज का पारा गरम हो गया। उन्होंने गैस एजेंसी संचालक को जमकर फटकारा और कार्रवाई की चेतावनी दी।
बीते गुरुवार को पुखरायां कस्बा के एलपीजी गैस एजेंसी संचालक अशोक सिंह परिहार मेनरोड के किनारे स्थित अपने एक भवन में एलपीजी गैस सिलिडर इकट्ठा रखकर वितरण कर रहे थे। रास्ते से गुजर रहे एसडीएम राजीव राज व सीओ आशा पाल सिंह ने सड़क किनारे भीड़ लगी देखकर गाड़ियां रोक दीं। दोनों अधिकारी मेनरोड के किनारे स्थित एक भवन के अंदर गए तो वहां आधा सैकड़ा से अधिक एलपीजी गैस सिलिडर रखे हुए थे। रोड के किनारे भवन में सिलिडर देखकर एसडीएम का पारा गरम हो गया। उन्होंने एजेंसी संचालक से भवन में सिलिडर भंडारित करने के बारे में पूछा तो संचालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। एसडीएम ने एजेंसी संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी, तो एजेंसी संचालक गिड़गिड़ाने लगे उपजिलाधिकारी राजीव राज ने दोबारा गलती करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने कहा कि दोबारा ऐसी गलती मिलने पर संचालक के खिलाफ मुकदमा होगा।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ