कानपुर देहात के हैदरपुर गांव में गौकशो ने पुलिस को पीटा, पुलिस ने 18 लोगो सहित एक अज्ञात युवक के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला किया दर्ज।
पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक।
माहौल बिगड़ता देख गांव में तैनात किया गया पीएसी बल।
कानपुर देहात। बरौर थाना क्षेत्र के अंडवा गांव में शांति व्यवस्था व लॉक डाउन के अनुपालन में गश्त करने पहुंचे दो सिपाहियों ने मुखबिर की सूचना पर गोकशी करने जा रहे कुछ युवकों को ललकारा तो वे घरों की ओर भाग निकले पीछा करते हुए घर पहुंचे सिपाहियों ने जब भागने का कारण पूछा तो युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुलिस के साथ मारपीट करना शुरू कर दी इस दौरान महिलाओं ने घर के छप्परो में आग लगा कर पुलिस को फसाने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी डेरापुर रामकृष्ण मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने निरीक्षण किया और पूछताछ की पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार करते हुए 18 नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार बरौर थाना के कांस्टेबल अहमद खान व नीरज सिंह सरकारी मोटरसाइकिल से जुर्म रोकथाम व लॉक डाउन का पालन कराते हुए भ्रमण करते हुए अंडवा गांव पहुंचे जहां पर उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हैदरपुर गांव में शमशाद उर्फ मूसा मुस्तकीम दिलशाद, फरीद पुत्रगण हमीद, अशफाक, शमशाद पुत्रगण अबरार, तथा मुमताज उर्फ मियां पुत्र कल्लन, छोटे पुत्र तकी गौवंश को लेकर उसका वध करने जा रहे है सूचना पर पहुंचे सिपाहियों द्वारा जब उनको रोका गया तो उक्त लोग गांव की ओर भागने लगे तभी सिपाहियों ने पीछा किया गांव पहुंचने पर देखा कि कुछ लोग और आ गए जो हाथों में लाठी डंडे लिए थे तभी उक्त लोगो ने सिपाहियो के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया सिपाही अपनी जान बचा कर वहां से भागने लगे इस दौरान सिपाहियों को फसाने के लिए शमशाद उर्फ मूसा की पत्नी नरगिस ने घर के छप्पर में आग लगा दी और चिल्लाने लगी कि पुलिस ने आग लगा दी जान बचा कर भागे सिपाहियो ने घटना की जानकारी बरौर थाने में दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे बरौर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी डेरापुर रामकृष्ण मिश्रा, व अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने गांव पहुँच के जांचपड़ताल की।
घटना गम्भीर होने के चलते पीएसी बल भी गांव पहुंच गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर झाड़ियो में फेंकी गई प्लास्टिक की बोरी से तीन छुरी, दो कुल्हाड़ी, एक बांका, दो तराजू बाट आदि बरामद करते हुए दो महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने शमशाद उर्फ मूसा पुत्र हमीद, अशफाक, नौशाद पुत्रगण अबरार, इरफान, इरशाद, इसराइल पुत्रगण हमीद, शमा पुत्री शमशाद उर्फ मूसा , सरवरी पत्नी शानू, नरगिस पत्नी शमशाद उर्फ मूसा, शानू पुत्र यासीन, केशरा पत्नी मुस्तक़ीम, नफीसा पत्नी हमीद, मुस्तक़ीम, दिलशाद, फरीद पुत्रगण हमीद, मुमताज उर्फ मियां पुत्र कल्लन, छोटे पुत्र तकी, शमशाद पुत्र अबरार, सभी निवासीगण हैदरपुर, व एक व्यक्ति अज्ञात सहित सभी के विरुद्ध धारा 323, 504, 506, 332, 353, 436, 394, 188, 269, 271, महामारी अधिनियम की धारा 3, गौहत्या निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बरौर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ