रविवार, 19 अप्रैल 2020

कानपुर देहात के बॉर्डरों पर मुस्तैदी से तैनात है पुलिस

    लॉकडाउन का बखूबी पालन करने के लिए जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स सख्त रुख अपना रहे हैं। जनपद के समस्त चेक पोस्ट पर पुलिस नियमित आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही है साथ ही सड़कों पर घूम रहे लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत भी दे रही है। इसी क्रम में रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरैया कानपुर देहात बॉर्डर लाल गांव के निकट उपनिरीक्षक मोहम्मद हासिक ने अपने साथियों के साथ वाहनों को चेक किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित अनावश्यक बाहर ना निकलने की नसीहत भी दी।


लेबल: