शनिवार, 11 अप्रैल 2020

जून तक स्थिति पुन: सामान्य होने की उम्मीद

दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1619944 पर पहुंच गई है और इससे मरने वालों की संख्या भी एक लाख पार कर गई है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के चपेट में आने वालों की संख्या 7,447 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है। लॉकडाउन खत्म होगा या आगे बढ़ेगा जैसे सवालों का आज पीएम नरेंद्र मोदी दे देंगे, लेकिन यह महामारी कब रुकेगी यह सवाल सबके मन में है। 


जून 2020 तक स्थिति पुन: सामान्य होने की उम्मीद


भारत ऐसे आशावादी देशों की सूची में चौथे स्थान पर है जहां की अधिकांश शहरी आबादी मानती है कि कोरोना वायरस महामारी का संकट दूर होगा और जून महीने तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। अनुसंधान एवं परामर्श सेवा फर्म इप्सॉस की ताजा आनलाइन सर्वे रपट के अनुसार भारत में 83 प्रतिशत आबादी को आशा है कि कोरोना वायरस महामारी खत्म हो जाएगी तथा जून 2020 तक स्थिति पुन: सामान्य हो जाएगी।


लेबल: