जिलाधिकारी ने ग्वालटोली के हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण
कानपुर: ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मछली वाले हाते के पास से बीते दिनों कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था। आज उस हॉटस्पॉट इलाके का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम और डीआईजी अनंत देव पहुंचे। जहां उन्होंने इलाके का सूक्ष्म मुआयना किया, इस दौरान इलाके के आसपास लगी प्रशासन की टीमों से भी जानकारी ली कि उन्हें किस तरह की परेशानियां सामने आ रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सावधानी बरतते हुए लॉकडाउन के नियमों का सही और कड़ाई से पालन कराया जाए। जिलाधिकारी ने इलाके के लोगों से भी बातचीत की, कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही है, जिस पर लोगों ने कहा कि सारी व्यवस्था सही चल रही है। जिलाधिकारी ने सभी को अश्वस्त किया कि, किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल बताएं उसका निस्तारण किया जाएगा। लेकिन लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रहे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ