बुधवार, 1 अप्रैल 2020

जौनपुर में अवैध रूप से जमात में शामिल होने आए 14 बांग्लादेशी गिरफ्तार

     जौनपुर नगर के बेगमगंज के लाल दरवाजा स्थित एक मौलाना द्वारा लिये गये किराये के मकान से पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर कार्रवाई करते हुये 14 बांग्लादेशी और दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।


     पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि केन्द्रीय खुफिया विभाग को जानकारी मिली कि केराकत कोतवाली के डेहरी निवासी मौलाना मुजीब अकील ने किराये पर मकान लिया है। यहां 14 बांग्लादेशी और झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल का एक-एक नागरिक पिछले कई दिनों से जमात में भाग लेने के लिये आकर ठहरे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो उस मकान से 14 बांग्लादेशी एवं झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के नागरिक ठहरे मिले। इन सभी को बिना सूचना दिए यहां ठहरने पर गिरफ्तार कर लिया गया।


लेबल: