जनपद में कोरोना का मिला चौथा मरीज, प्रशासन में मचा हड़कंप लोगों के घरों से बाहर निकलने पर लगी रोक : आजमगढ़।
जनपद के मुबारकपुर कस्बा के सिकठी गांव में मंगलवार को एक और कोरोना का मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है । कोरोना मरीज मिलने के बाद के आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त है । जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कोरोना के मिले मरीज का नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि नाम नहीं बताया जाएगा लेकिन कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है बता दें कि कोरोना मरीज उन 3 कोरोना मरीजों के संपर्क में था जो मरकज से लौटकर आए हुए थे । जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक मुबारकपुर, नेवादा, अमिलो को सील किया गया था लेकिन चैथा मरीज मिलने के बाद अब मुबारकपुर, अमिलो नेवादा के लोगों को बाहर निकालने से भी मना कर दिया गया है । अगर इन 3 जगहों के लोगों को दबा सामान आदि की जरूरत होगी तो कंट्रोल रूम पर सूचना देंगे तो आदमी जाकर के पुलिस की देखरेख में सामानों की डिलीवरी करेगा । जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाएगा उस पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा । बता दे कि
दिल्ली मरकज निजामुद्दीन से चल कर आनंद बिहार एक्सप्रेस से 21 मार्च को आए हुए जमात के लोग मुबारकपुर की एक मस्जिद में ठहरे हुए थे । 22 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन कर दिया गया था । जिसके कारण जमात के लोग एक मदरसे में छुप गए जहां स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि मरकज से आए हुए जमात के लोग एक मदरसे में छुपे हुए हैं । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मरकज से आए हुए लोगों को सरकारी समुदायिक केंद्र लाकर जांच कराई । जांच के बाद उन्हें यहां से कोरनटाईन कर दिया गया। कोरन टाइईन किए गए लोगों में मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद मोईनुद्दीन निवासी महालिक गाजियाबाद, अकील अहमद पुत्र गनी अहमद, अब्दुल कलाम पुत्र इसरार, मुजम्मिल पुत्र नईम, अब्दुल अतीकुर्रहमान पुत्र अब्दुल अजीज हैदराबाद तेलंगाना, अब्दुल रऊफ पुत्र हकीम आंध्र प्रदेश शामिल थे। तीनों की जांच आने के बाद जमात वालों के साथ नमाज पढ़ने वाले 18 लोगों को सीओ सदर अकमल खान, मुबारकपुर सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डाक्टर सी यादव ने मिशन हास्पिटल और आर के फार्मेसी सठियावं में कोरनटाइन कराया गया था ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ