जहानाबाद थाना इलाके के तेजानगर गांव की महिला ने फाँसी लगाकर जान दी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिदंकी तहसील क्षेत्र के जहानाबाद थाना के इलाके के तेजानगर गांव निवासी 48 वर्षीय रामसखी नामक महिला की लाश जंगल में पेड़ पर लटकश् मिली। जंगल जाने वाले लोगों ने परिजनों को बताया तो जंगल की ओर गांव के लोग दौड़ पड़े। घटना की सूचना पर जहानाबाद पुलिस पहुंची तो मृतक के पुत्र राजकुमार ने बताया कि माँ भोर पहर गेहूं कटने के लिए कह कर गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ