गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

होटल मालिक की संगिदध परिस्थितियों में मौत


फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव निवासी 50 वर्षीय गंगा प्रसाद पुत्र बिंदा प्रसाद नेशनल हाईवे जुनियर विधालय के पास अपनी चाय होटल की दुकान चार माह चला रहा था। बीती रात खाना खाने के बाद होटल के अंदर ही होटल मालिक सो गया। अचानक बेहोशी हालत में घर पहुंचे पति से पत्नी कुछ पूछती उससे पहले ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थारियाँव थानाध्यक्ष विनोद कुमार और हस्वा चौकी प्रभारी प्रशांत कटियार मौके पर पहुँच कर परिजनों से पुँछताछ की। मृतक की पत्नी विमला ने पुलिस को बताया कि होटल में चार महीने लगातार सोते रहे है। शरीर के चोट के निशान और पैर की अँगुलियों मे करंट लगने की बात कही है।जिससे गंभीर हालत में होटल से रात में ही बेहोशी की हालत में घर पहँचे। पर कुछ बता नहीं पाए। बस इतना जरूर बड़बड़ा रहे थे कि मुझे बचा लो नहीं तो मार डालेंगे। पति की मौत से परिवार में पुत्र कृष्णा मौर्य, पुत्री राधा देवी,  पुत्र अशू मौर्य, पुत्री रिचा देवी  का रो रो कर बुरा हाल है।इस मामले पर एस ओ.विनोद कुमार ने कहा कि छानबीन की जा रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


लेबल: