शनिवार, 25 अप्रैल 2020

हेयर कटिंग सैलून के कपड़े से 6 लोगों को कोरोना हो गया । बच के रहे ,सावधानी बरतें ।

लगातार चेतावनी दी जा रही है कि कोरोनावायरस का संक्रमण किसी भी वस्तु से फैल सकता है। करोड़ों लोगों ने करीब 1 महीने से कटिंग या फिर शेविंग नहीं बनवाई है लेकिन कुछ लोग अभी भी वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में एक गांव में एक साथ 6 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए। पता चला कि यह सभी लोग एक हेयर कटिंग सलून पर कटिंग या सेविंग कराने गए थे जहां सभी व्यक्तियों के लिए एक ही कपड़ा उपयोग किया गया और वह कपड़ा संक्रमित था।


खबर आ रही है कि खरगोन के बड़गांव में हेयर कटिंग सैलून में कटिंग या शेविंग करवाने गए 6 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो गए। बताया जा रहा है कि हेयर कटिंग सैलून में कटिंग और सेविंग के दौरान ग्राहकों को जो कपड़ा ओढ़ाया जा रहा था, उस कपड़े में संक्रमण मौजूद था। इसी कारण एक के बाद एक लगातार छह लोग संक्रमित हो गए।

एक ही संक्रमित कपड़ा डालकर बना दी हजामत


बड़गांव में गुरुवार रात को 6 पॉजिटिव केस आने के बाद शुक्रवार सुबह 3 और पॉजिटिव केस आए हैं। सुबह जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उनमें से दो गोगांवा और एक खरगोन शहर के थे। सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा का कहना है रात में एक ही गांव के छह और सुबह तीन पॉजिटिव केस आए हैं। बड़गांव के 6 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए। गांव के नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े का उपयोग अन्य लोगों के साथ भी कर दिया। इससे अन्य व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। पूरा गांव सील कर दिया है।

लेबल: