शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

ह‍रियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 107 विदेशी तब्‍लीगी जमातियों पर FIR दर्ज, पासपोर्ट जब्‍त

चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा सरकार ने राज्‍य में दिल्‍ली के निजामुद्दीन के तब्‍लीगी मरकज से हरियाणा पहुंचे जमातियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरियाणा पुलिस ने राज्‍य में आए 107 विदेशी जमातियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। इसके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं। ये लोग निजामुद्दीन से हरियाणा में आए 1277 तब्लीगी जमातियों में शामिल हैं।


पलवल, नूंह, गुरुग्राम, पानीपत और अंबाला में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप पर केस दर्ज


सभी विदेशी तब्‍लीगी हरियाणा सरकार के रडार पर है। इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल, मलेशिया और श्रीलंका के इन विदेशी नागरिकों को सरकार ने भले ही क्वारंटाइन में रखा हुआ है, लेकिन क्वारंटाइन की अवधि के दौरान ही खुफिया विभाग इन विदेशियों की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए अपने ढंग से छानबीन में लगा हुआ है। इन सभी 107 विदेशी तब्‍लीगी जमातियों के खिलाफ पांच जिलों पलवल, नूंह, गुरुग्राम, पानीपत और अंबाला में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एफआइआर दर्ज करा दी गई है।


लेबल: