रविवार, 12 अप्रैल 2020

घाटमपुर में गेहूं के खेतों में लगी आग कई बीघा फसल जलकर हुई राख


      कानपुर जिले के घाटमपुर तहसील के रामसारी गांव में रविवार दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई।  खेतों में लगी आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया जिसके चलते किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग की उठती लपटों को देखकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी। बताते चलें कि नवाब परिहार, छोटे यादव, भरत यादव और बबलू यादव की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


लेबल: