गाज़ियाबाद के सीएमओ ने की शिकायत, अस्पताल में तब्लीगी जमात के लोग आंशिक रूप से नग्न घूम रहे
CMO ग़ाज़ियाबाद ने यूपी पुलिस को शिकायत करते हुए लिखा है कि एमएमजी अस्पताल में तब्लीगी जमात के लोग आंशिक रूप से नग्न (बिना पतलून के) घूम रहे हैं, अश्लील संकेत दे रहे हैं, अनुचित संगीत सुन रहे हैं। और सिगरेट की मांग कर रहे हैं जो नर्सों के लिए बड़ा ही अशोभनीय हो रहा है।अ
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि तब्लीगी जमात से जुड़े जो कोरोना संदिग्ध भर्ती किए गए हैं, उनका व्यवहार बहुत ही गलत है। ये लोग नर्सों के सामने ही कपड़ा बदलने लगते हैं, और छोटी-छोटी बात पर हंगामा खड़ा कर रहे हैं। इस स्थिति के चलते अस्पताल का स्टॉफ खासा परेशान है। वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन ने अस्पताल में स्टाफ के साथ अश्लील हरकतें करने, हंगामा करने और नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 6 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ