एमपी: लॉकडाउन के चलते मंदिर में पूजा से मना किया तो महंत पर लाठी-डंडों से हमला
महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या के बाद मध्य प्रदेश के सतना जिले के गोरइया गांव में एक महंत के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के चलते गांव के शिव मंदिर में पूजा करने से मना करना महंत को महंगा पड़ा. महंत ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस दौरान गांव वालों ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी चोटें आईं. यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
महंत के साथ हुई मारपीट
दरअसल, सोमवार की शाम महंत के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने उस वक्त मारपीट शुरू कर दी. जब महंत दिनेश मिश्रा मंदिर के बाहर खड़े थे. सुबह मंदिर में पूजा ना करने देने पर गुस्से में बैठे छोटे सिंह बरगाही और उसके भतीजों ने लाठी-दंडों से महंत पर हमला कर दिया.
मंदिर में पूरा करने को लेकर हुआ विवाद
एक युवक महंत को खींचता हुआ दूर ले गया. इस दौरान बीच बचाव के लिए आए गांव के मुन्ना लाल कचेर का सिर भी फट गया. महंत ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और कोटर थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि यह घटना कोटर के गोरइया गांव की है. यहां के एक शिवमंदिर में महंत और उनके सेवक के साथ मारपीट की गई है. मंदिर में जल चढ़ाने की बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. महंत के सेवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ