बुधवार, 1 अप्रैल 2020

ई एम आई , बढ़ाने को लेकर प्राइवेट बैंकों ने कही ये बात, साथ ही फैसले का अधिकार ग्राहकों पर छोड़ा

एचडीएफसी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘अगर आप ईएमआई को टालना नहीं चाहते हैं, तो आपको अपनी ओर से किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं है. हम आपके अदायगी निर्देशों को जारी रखेंगे.’’ कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि अगर वह लोन टालना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें ईमेल से सूचना देनी होगी.


निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने वेतनभोगी वर्ग को लोन टालने का विकल्प दिया है, जबकि कारोबारियों का ऋण स्थगन अपने आप हो जाएगा. एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि वह इस संबंध में एक योजना को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है, और इस बारे में ग्राहकों को जल्द जानकारी दी जाएगी


महामारी के चलते पड़ने वाले आर्थिक असर को कम करने के लिए तीन महीने की ईएमआई स्‍थगित करने की आरबीआई की सलाह पर ज्यादातर निजी बैंकों ने फैसला लेते हुए इस विकल्प को चुनने का फैसला ग्राहकों पर ही छोड़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च-मई 2020 के दौरान तीन महीने के लिए लोन अदायगी की मासिक किश्त को टालने की बात कही थी, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय बैंकों पर छोड़ा था.


निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वह ग्राहकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करेगा कि वे अतिरिक्त ब्याज शुल्क और ऋण अवधि में बढ़ोतरी से बचने के लिए अपने खाते में पर्याप्त धनराशि रखें. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने कहा है कि अगर कोई ग्राहक बैंक को यह सूचना नहीं देता है कि वह ईएमआई देने के लिए तैयार है, तब भी सभी तरह के लोन के लिए उनकी ईएमआई तीन महीने तक स्थगित हो जाएगी.


विशेषज्ञों ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह ब्याज माफी नहीं है, बल्कि भुगतानों को टाला जा रहा है, जिसका अर्थ है कि ग्राहकों को अतिरिक्त ब्याज लागत के साथ लोन अदायगी करनी होगी.


लेबल: