शनिवार, 11 अप्रैल 2020

दुनिया के एकमात्र ग्लोबल नेता PM मोदी, ट्विटर पर जिसे The White House ने किया फॉलो

नरेंद्र मोदी जिनके नाम का डंका देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की चौपालों पर बज रहा है। एक तरफ जहां कोरोना को लेकर उठाए जा रहे कदमों की वजह से भारत की तारीफ दुनियाभर में हो रही है। वहीं संकट की इस घड़ी में उम्मीद की किरण बने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी देने के बाद से ही सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार नरेंद्र मोदी की तारीफ करने में जुटे हैं तो वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति ने तो संकट काल में दवाई की मंजूरी देने पर भारत और पीएम मोदी की तुलना संजीवनी पहुंचाने वाले हनुमान से कर दी।


लेकिन इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के इकलौते ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने फॉलो किया है। अमेरिका के राष्ट्पति कार्यालय का ट्विटर हैंडल The White House कुल 19 लोगों को फॉलो करता है,  इनमें 16 अमेरिका के तो तीन भारत के हैं। अभी तक भारत से वह केवल पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) और राष्ट्रपति का आधिकारिक ट्विटर हैंडल को फॉलो करता था। इसमें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल भी शामिल हो गया है।


लेबल: