दिल्ली में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 356 नए मामले आए सामने- 325 का मरकज से है ताल्लुक
देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार पार कर गया है. इस बीच दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस का अब तक का सबसे ज्यादा मामला सामने आया. दिल्ली में आज 356 नए संक्रमित सामने आए. इनमें से 325 मरीजों का ताल्लुक किसी न किसी तरह से निजामुद्दीन मरकज से है. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1510 हो गई है. बता दें कि इनमें से 1071 मरीज मरकज से जुड़े हुए हैं. दिल्ली में अब तक 28 लोोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 4 मौत बीते 24 घंटे के भीतर हुई है. वहीं, 34 मरीज इससे ठीक भी हुए हैं.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ