शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

दिल्ली: मरकज से निकले तीसरे संक्रमित की मौत, राजधानी में मौत का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 5

 निज़ामुद्दीन मरकज़ से निकले कॅरोना वायरस के तीसरे संक्रमित की मौत हो गई. इस तरह राजधानी में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5 हुआ. इनमें से 3 मरकज से ताल्‍लुक रखने वाले लोग थे. पिछले 24 घंटों में 91 मामले सामने आए. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में कुल 384 कोरोना संक्रमितों में तबलीगी जमात के 259 लोग हैं. मरकज़ के मरीज़ों की वजह से एक दम से कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन अच्‍छी बात ये है कि अभी दिल्ली में कोरोना फैलना चालू नहीं हुआ. उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसी तरह एहतियात बरतते रहिए. फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है.घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से पीड़ित 2 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.


लेबल: