रविवार, 12 अप्रैल 2020

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

      दिल्ली-एनसीआर में आज शाम 5:30 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। इसका केंद्र पूर्वी दिल्ली में 6.5 किलोमीटर नीचे था। लॉकडाउन के बीच दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटकों से लोग दशहत में आ गए क्योंकि सभी पहले से अपने घरों में कैद थे। हालांकि इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी फिर भी लोगों को कहना है कि भूकंप के झटके काफी तेज थे। 


     दिल्ली हमेशा भूकंप के लिए लिहाज से काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। दरअसल मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग में भारत को 4 जोन में बांटा गया है और इसमें जोन-5 से जोन-2 शामिल है। इसमें जोन 5 सबसे ज्यादा संवेदनशील है और जोन-2 सबसे कम संवेदनशील यानी जोन-5 ऐसा क्षेत्र है जहां भूकंप आने की आशंका सबसे ज्यादा है और जोन-2 ऐसा क्षेत्र है जहां भूकंप आने की आशंका सबसे कम होती है। इसमें दिल्ली जोन चार में आता है


लेबल: