सोमवार, 13 अप्रैल 2020

देश में LOCKDOWN हटेगा या बढ़ेगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर सकते हैं ऐलान ।

आज देश में लॉक डाऊन का 20वां दिन है. लॉकडाउन के चलते घरों में बैठे लोग इस बात के इंतजार में हैं कि मंगलवार को लॉकडाउन खत्म होगा और वो घरों से बाहर निकल सकेंगे. हालांकि कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते लॉकडाउन के जल्द खत्म होने की उम्मीद काफी कम है. इससे पहले शनिवर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लगभग सभी ने देश में लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की. उधर, ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को कम से कम 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है. 


अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पीएम मोदी  आज किसी भी समय देश में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. राज्यों के सीएम से मीटिंग के दौरान पीएम ने लॉकडाउन को 14 दिनों के लिए बढ़ाने के संकेत दिए थे. 21 दिनों का लॉक डाउन मंगलवार की रात 12 बजे खत्म हो रहा है इससे पहले पीएम आज लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. 


लेबल: