बुधवार, 22 अप्रैल 2020

देश में 20 हजार के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, अब तक 640 ने गंवाई जान - देश भर में जारी है अलर्ट।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 5218 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 251 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 722 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए गुजरात दूसरे नंबर पर आ गया है।
देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। देश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 19 हजार 885 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की तादाद 15 हजार 474 है, जबकि कोरोना से देश में अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 हजार 870 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 50 लोगों की मौत हुई है।


कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 5218 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 251 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 722 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए गुजरात दूसरे नंबर पर आ गया है. यहां अब तक 2178 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 90 लोगों की मौत हो चुकी है।


तीसरे नंबर पर दिल्ली है , यहां अब तक 2156 मामले आए हैं, जिसमें 47 की मौत हुई है। इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है. यहां अब तक 1659 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 25 लोगों की मौत हो चुकी है। पांचवें नंबर पर तमिलनाडु हैं. यहां 1596 कंफर्म केस आ चुके हैं, जिसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है।


लेबल: