शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

देश लड़ रहा कोरोना से से पर कुछ गद्दार लड़ रहे पुलिस और सेना से

       उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में जो कुछ भी पुलिसकर्मियों के साथ हुआ उसको सब जानते हैं लेकिन कश्मीर में सेना के खिलाफ भी जंग जारी है और ऐसे विधर्मी कहे जा सकने वाले आतंकियों का सफाया सेना बखूबी कर भी रही है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज तड़के हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों मार गिराया है। मारे गये दोनों आतंकवारियों के हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को कश्मीर संभाग के शोपियां में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

 

    यह सच है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। वहीं कश्मीर में आतंकवादी भी सक्रिय हैं। शुक्रवार सुबह कश्मीर में शोपियां के डियारू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई तो तत्‍काल एक आतंकी मारा गया। दूसरे को कुछ ही देर बाद मार गिराया गया। आज मारे गए दो आतंकियों के साथ ही जम्‍मू कश्‍मीर में इस महीने अभी तक मरने वाले आतंकियों की संख्‍या 16 हो गई है जबकि वर्ष 2020 में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा भी 57 को पार कर गया है। पिछले साल पहले चार महीनों में 72 आतं‍की मारे गए थे तो पूरे साल में 163 को ढेर किया गया था।

लेबल: