शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

देश के 14 राज्‍यों में दो दिनों में तब्‍लीगी जमात से संबंधित 647 मामलों में Covid-19 की पुष्टि: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की शुक्रवार को संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस मौक पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कल से आज तक कोराना वायरस के 336 अतिरिक्त मामले हमारे सामने आए हैं। कुल पुष्ट मामले 2301 हैं।  इनमें 56 मौतें हुई हैं। इन 56 में से 12 की मौत कल हुई थी। अब तक कुल 157 मरीज ठीक हो चुके हैं।


लेबल: