COVID-19: कुशीनगर पुलिस ने 19 जमातियों को पकड़ा, गन्ने के खेत मे छिपे थे सभी जमाती - जाना चाहते थे नेपाल।
जमातियों को खेतों के रास्ते भागते हुए ग्रामीणों ने देख लिया जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। फिलहाल पकड़े गए सभी जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है । कुशीनगर देश में बढ़ते महामारी कोरोना वायरस ( मामलों के बीच जमातियों की एक और हरकत सामने आयी है । यह वाकया कुशीनगर जनपद का है जहां पुलिस ने खेतों में छिपे 14 जमातियों को धर दबोचा है। यह जमाती कुशीनगर से चोरी-छिपे नेपाल जाने की फिराक में थे । गन्ने के खेतों से छिप कर भाग रहे इन 12 जमातियों को रामकोला और कप्तनागंज थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया जिसके तुरंत बाद इन जमातियों को रामकोला के पास बने क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।
नेपाल के रहने वाले हैं जमाती
रिपोर्ट के मुताबिक सेन्टर में पहुंचने के साथ ही जमातियों की स्क्रीनिंग की गई थी जिसमें कोई गंभीर बात सामने नहीं आई लेकिन प्रशासन ने उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश जारी किया । पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार सभी जमाती पड़ोसी देश नेपाल के सिरहा जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं जो फरवरी में कुशीनगर आये थे । यह जमाती जिले की विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ाते थे और लॉकडाउन होने के बाद ये मस्जिदों में छिपे रहे। पुलिस द्वारा पूछताछ पर इन जमातियों ने बताया कि ये करीब 41 की संख्या में भारत आये थे पर अब अलग हो गए हैं। इस जानकारी के तुरंत बाद ही उप-जिलाधिकारी कप्तानगंज अरविंद कुमार चिकित्सकीय टीम के साथ वहां पहुंचे और सभी जमातियों की जांच कराई।
दिल्ली में तबलीगी जमात का मामला सामने आने के बाद ही यह जमाती इधर-उधर छिपने लगे थे। जिसकी वजह से मामला और नाजुक हो गया. पकड़े गए जमाती नेपाल के सिरह के रहने वाले मोहम्मद जखीर अंसारी, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद अहमद हुसैन, मोहम्मद रहमतुल्लाह खां, नेयमुल्लाह खां, जासीम, इब्राहिम, अख़्तर, इदरीश, इसराफिल, हमजा, फरमुद, नाजिर तथा मोहम्मद आरिफ अंसारी के सहित सभी 41 जमाती भारत में ही छिपे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जमातियों को भागते हुए ग्रामीणों ने देख लिया जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। फिलहाल पकड़े गए सभी जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है और 14 दिन तक उनकी सेहत व लोगों के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्वारंटाइन में रहने के लिए हिदायत दी गई है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ