बिहार में कोरोना से दूसरी मौत, वैशाली के युवक ने पटना एम्स में दम तोड़ा, कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर 83 हुई।
बिहार (अफजल इमाम ’’मुन्ना’’)। देश-दुनिया में महामारी का रूप धारण कर चुका जानलेवा बीमारी ’कोविड-19’ यानी कोरोना वायरस से बिहार में आज 17 अप्रैल को दूसरी मौत हो गई। राजधानी पटना स्थित एम्स में भर्ती वैशाली जिले के राघोपुर पूर्वी गांव के 35 वर्षीय एक युवक नवल किशोर राय ने इलाज के दौरान आज दोपहर बाद दम तोड़ दिया है। बीते 15 अप्रैल को नवल किशोर राय की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी। इस युवक की मौत से राजधानी पटना सहित वैशाली में हरकंप मच गया है। क्योंकि उसने मरने से पूर्व वैशाली के अलावा खुशरूपुर, राजेन्द्र नगर व मीठापुर में इलाज के लिए कई हास्पिटल व जांच केन्द्रों का चक्कर लगाया था। साथ ही, वह 10 दिन पूर्व पटोरी व मोहनपुर (समस्तीपुर) के आमदीपुर व सरारी गांव में अपने रिश्तेदारों से भी मिल चुका था। हालांकि, मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है और उनके सैंपलों की जांच की जा रही है। बीते 21 मार्च को मुंगेर निवासी सैफ अली नामक एक युवक की कोरोना पाॅजिटिव से पहली मौत हुई थी। वह 13 मार्च को कतर से लौटा था और उसकी दोनों किडनी फेल हो चुकी थी। पटना एम्स में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया था। इस तरह बिहार में कोरोना से होने वाली दोनों मौत पटना एम्स में ही हुई है।
हालांकि, वैशाली के राघोपुर पूर्वी गांव के रहने वाले नवल किशोर राय की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। वह पिछले एक महीने से सिर दर्द से काफी परेशान था। बीते 23 मार्च को उसे खुशरूपुर सेन्ट्र हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सुधार नहीं होने पर राजधानी पटना के पाॅपुलर हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां के चिकित्सकों ने बताया कि उसे ब्रेन ट्यूमर है। दो दिन बाद उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया। बीते 14 अप्रैल को जब नवल किशोर राय की हालत खराब होने लगी तब परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर राजधानी पटना स्थित एम्स पहुंचे। उसी दिन उक्त युवक के सैंपल की जांच की गई। बीते 15 अप्रैल को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। एम्स के चिकित्सक डाॅ.नीरज अग्रवाल का कहना है कि उक्त युवक की तबीयत बहुत खराब थी। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसके 3 परिजनों की भी तबीयत खराब है। इन लोगों की भी कोरोना वायरस की जांच हुई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।
उधर, बिहार में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से एक की मौत व 11 नए मरीज मिलने के बाद से आम लोगों की चिंता बढ़ने के साथ ही सरकार के लिए चुनौती बढ़ गई है। सूबे बिहार में कारोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 83 हो चुकी है। इन मरीजों में से अभी तक दो की मौत हो चुकी है। जबकि राहत की बात है, कोरोना पाॅजिटिव के 42 मरीज ठीक भी हुए हैं।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ