रविवार, 26 अप्रैल 2020

बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर 251 हुई, प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की तैयारी, उपेन्द्र कुशवाहा ने किया उपवास।

 


बिहार (अफजल इमाम ’’मुन्ना’’)। देश-दुनिया में महामारी का रूप ले चुका ’कोविड-19’ यानी कोरोना वायरस को लेकर बिहार के लोग भी काफी परेशान हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन-2 का 25 अप्रैल को 11वां दिन है। सूबे बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर अब 251 हो गई है। वहीं, बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आ रहे हैं। डुमरांव अनुमंडल का नया भोजपुर गांव कोरोना के कहर से हाॅटस्पाॅट बनता जा रहा है। अब तक इस गांव में कोरोना पाॅजिटिव केस की तादाद बढ़कर 24 हो गई है। बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी ने मधेपुरा, औरंगाबाद व अरवल में भी अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है। इस प्रकार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित जिलों की तादाद बढ़कर अब 21 हो गई है। 25 अप्रैल की रात तक राज्य में 28 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है। इस दौरान राजधानी पटना में 7, कमूर में 6 व बक्सर में 5 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं। जबकि, मुंगेर में 3, रोहतास में 2, भोजपुर, सारण, वैशाली, अरवल व गया में 1-1 कोरोना पाॅजिटिव केस पाए गए हैं। जबकि, बीते 24 अप्रैल को कोरोना वायरस के 53 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें मुंगेर के 32, बक्सर के 12, नालंदा के 3, पटना व औरंगाबाद के 2-2, सारण व मधेपुरा के 1-1 कोरोना वायरस के पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इतना ही नहीं, राजधानी पटना में डाकबंगला चैराहा स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा का कैश कस्टोडियन बीते 24 अप्रैल को ही कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। सीएमएस कंपनी के कर्मियों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने की जानकारी मिलने के बाद ही चेस्ट में कार्यरत 2 कर्मी बीते 22 अप्रैल की संध्या खुद जांच कराने के लिए पटना एम्स में गए थे। इनमें से एक निगेटिव व एक पाॅजिटिव पाया गया है। 25 व 26 अप्रैल को बैंक बंद है। इन दो दिनों में बैंक के सभी कर्मियों की जांच कराई जाएगी। बैंक को सील नहीं किया गया है। लेकिन, उसकी तरफ आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।



उधर, दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के प्लाज्मा थेरेपी के उत्साहजनक परिणाम के बाद बिहार में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल करने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार की ओर से भी इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर से राजधानी पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में कोरोना वयारस से संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने की इजाजत मांगी गई है। इधर, भाजपा के कद्दावर नेता व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केन्द्र सरकार से तत्काल 500 वेंटिलेटर की मांग की है। उन्होंने मुंगेर सहित सभी जिलों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कराने का निर्देश दिया है। हालांकि, उन्होंने बीते 24 अप्रैल को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन के साथ हुए वीडियो काॅन्फ्रेंस में उन्हें बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण की ताजा हालात से अवगत भी कराया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन ने सूबे बिहार में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की है।


बता दें कि, राजधानी पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुंगेर निवासी सैफ अली नामक एक युवक की बीते 21 मार्च को और वैशाली के राघोपुर पूर्वी निवासी नवल किशोर राय की बीते 17 अप्रैल को मौत हो चुकी है। सूबे बिहार में कोरोना वायरस का पहला पाॅजिटिव केस बीते 22 मार्च को मुंगेर में ही मिला था। जिसकी मौत पटना स्थित एम्स में इलाज के दौरान हो चुकी है। राज्य में शुरूआती 16 दिनों में 38 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जबकि, बाद के 16 दिनों में 213 नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 65 कोरोना पाॅजिटिव के केस र्सिफ मुंगेर जिले के हैं। मुंगेर में बीते 24 अप्रैल को भी 32 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं। मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार में 33 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। यह इलाका बुरी तरह कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। जिला प्रशासन ने यहां चार वार्ड यानी 18, 20, 21 व 23 नंबर वार्ड को पूरी तरह सील कर दिया है। वर्तमान में सूबे बिहार में कुल 38 जिले हैं। इसमें 21 जिले ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इन 21 जिलों में सबसे ज्यादा 65 मामले मुंगेर में ही सामने आए हैं। जबकि नालंदा में 34 व सीवान में 30 मामले सामने आए हैं। जबकि, पटना में 33, बक्सर में 25, कैमूर में 14, बेगूसराय व रोहतास में 9-9, गया में 6, भागलपुर में 5, सारण, गोपालगंज व नवादा में 3-3, वैशाली, भोजपुर, बांका व औरंगाबाद में 2-2, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा व अरवल में 1-1 कोरोना वायरस के पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 16078 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें 251 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जबकि, 45 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।


दूसरी ओर रालोसपा सुप्रीमो व पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर 25 अप्रैल को दिन में 9.30 से 11.30 तक राज्य के विभिन्न जगहों पर रालोसपा नेताओं व प्रमुख कार्यकताओं ने बिहार सरकार के गलत नीति के विरोध में 7 सूत्री मांगों के साथ एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया है। इस क्रम में राजधानी पटना स्थित रालोसपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस उपवास कार्यक्रम में रालोसपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश महासचिव मोहन यादव, कार्यालय प्रभारी अशोक कुशवाहा, पटना महानगर अध्यक्ष खुर्शीद अहमद व प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता भोला शर्मा ने भाग लिया। जबकि, लाॅकडाउन की वजह से जनदाहा में फंसे हुए रालोसपा सुप्रीमो व पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने 7 सूत्री मांगों के साथ जनदाहा स्थित अपने घर पर ही उपवास किए हैं।


लेबल: