बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़ कर 61 हुई, 7 जिलों में एनडीआरएफ की टीम उतरी।
उधर, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सीवान, बेगूसराय व नवादा जिलों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। संक्रमण से ज्यादा प्रभावित सीवान में एनडीआरएफ की दो टीम को उतारा गया है। जबकि, बेगूसराय व नवादा में एक-एक टीम को ही उतारा गया है। बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा का कहना है कि बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अनुरोध पर बिहार के 7 जिलों में कुल 15 उप टीम तैनात की गई है। इनमें सीवान, बेगूसराय, नवादा, मुंगेर, नालंदा, पटना व गया शामिल है। जहां कुल 15 उप टीम की तैनाती की गई है। प्रत्येक टीम में 6 बचाव कर्मी भी शामिल हैं, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सामग्रियों से लैस हैं। इसके अलावे पूरे इलाके को संक्रमण मुक्त करने के लिए उच्च शक्ति के फागर के साथ एनडीआरएफ की 4 अन्य टीमे तैनात किए जा चुके हैं। इधर, देश में 21 दिनों के लाॅकडाउन को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी की बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम के बातचीत हुई है। देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के बाद बैठक में लाॅकडाउन को बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। ज्ञात हो कि, सूबे बिहार में देश व्यापी लाॅकडाउन से 2 दिन पूर्व से ही लाॅकडाउन जारी है। इस राज्य में बीते 23 मार्च को ही लाॅकडाउन लगा है। जबकि, देश व्यापी लाॅकडाउन 25 मार्च से चल रहा है।
दूसरी ओर बिहार में कुल 11 जिले ही ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। सबसे अधिक केस सीवान जिले से आए हैं। यहां पर कुल 29 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं। इसमें 23 लोग एक ही परिवार के सदस्य व अन्य रिश्तेदार हैं। इसके अलावा मुंगेर में 7, बेगूसराय में 5, गया में 5, पटना में 5, गोपालगंज में 3, नवादा में 2, नालंदा में 2, भागलपुर में 1, सारण में 1 व लखीसराय में 1 कोरोना पाॅजिटिव संक्रमित व्यक्ति मिले हैं।
बता दें कि, अब तक सूबे बिहार में कोरोना वायरस के कुल 61 पाॅजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जबकि, कोरोना से संक्रमित मुंगेर निवासी सैफ अली की मौत बीते 21 मार्च को पटना एम्स में हो चुकी है। इस राज्य में कोरोना संक्रमण के संदेह में अब तक 6 हजार 111 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें 61 लोगों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 653 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी बांकी है। खुशी की बात यह है कि अब तक कोरोना संक्रमित 18 मरीज इस बीमारी से जंग लड़ कर ठीक भी हुए हैं।
लेबल: स्वास्थ्य
<< मुख्यपृष्ठ