बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर 126 हुई, सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा बना अब नया हाॅटस्पाॅट।
बिहार (अफजल इमाम ’’मुन्ना’’)। देश-दुनिया में महामारी का रूप ले चुका ’कोविड-19’ यानी कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों लोग काफी परेशान हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन-2 का आज (21 अप्रैल को) 7वां दिन है। फिर भी सूबे बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में आज कोरोना वायरस के 13 नए पाॅजिटिव केस मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि कोरोना पाॅजिटिव के आज नए केस जिन जिलों में मिले हैं, उसमें मुंगेर में 7, बक्सर में 4, पटना में 1 व रोहतास में 1 केस है। रोहतास में कोरोना पाॅजिटिव का पहला केस सामने आया है। अब बिहार में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 126 हो गई है। जबकि, दो युवक की मौत पटना एम्स में पहले हो चुकी है। राजधानी पटना, बक्सर व मुंगेर के मरीज कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण संक्रमण के शिकार हुए हैं। इन मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश की जा रही है। राजधानी पटना में मिले नए कोरोना पाॅजिटिव के बारे में बताया जा रहा है कि वह कैश मैनेजमेंट सिस्टम कंपनी में काम करता है। पिछले दिनों पटना एम्स में भर्ती हुई राजाबार स्थित खाजपुरा की एक महिला से जुड़े काॅन्टैक्ट लिस्ट में उक्त युवक भी शामिल था।
सूबे बिहार में इसके पूर्व बीते 20 अप्रैल को 17 कोरोना पाॅजिटिव केस की भी पुष्टि हुई है। ये सभी सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के रहने वाले हैं। नालंदा में लगातार दो दिनों से कोरोना पाॅजिटिव के मरीज मिले हैं। पिछले 72 घंटे में 21 नए केस मिल चुके हैं। इसमें बिहारशरीफ स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित एक चिकित्सा पदाधिकारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। यहां चिकित्सक के संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए 79 लोगों की जांच कराई गई। इन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में सीवान के बाद सबसे अधिक कोरोना पाॅजिटिव के केस नालंदा जिले में पाए गए हैं। यही वजह है कि अब बिहार में सीवान के बाद नालंदा सूबे का नया हाॅटस्पाॅट बन गया है। यहां कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर 28 हो गई है। सभी लोग दुबई से लौटे कोरोना पाॅजिटिव युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसमें एक ही परिवार के 5 लोग शामिल है। अब तो दो लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण अब 15 जिलों में फैल गया है। इसमें 5 जिले ऐसे हैं, जहां सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीज अब ठीक हो चुके हैं। गया व सारण आॅरेंज से ग्रीण जोन में आ गया है। अब लखीसराय, भागलपुर व गोपालगंज भी जल्द ग्रीन जोन में आ सकते हैं। अब तक मिले कोरोना पाॅजिटिव के 126 मरीजों में से 42 लोग ठीक हो चुके हैं।
बिहार में कुल 38 जिलों में से र्सिफ 15 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी की चपेट में है। सबसे अधिक केस सीवान जिले से आए हैं। यहां पर कुल 29 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं। इसमें 23 लोग एक ही परिवार के सदस्य व अन्य रिश्तेदार हैं। इसके अलावा नालंदा में 28, मुंगेर में 27, बेगूसराय में 9, पटना व बक्सर में 8-8, गया में 5, गोपालगंज व नवादा में 3-3, भागलपुर, सारण, लखीसराय, भोजपुर, वैशाली व रोहतास में 1-1 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं।
उधर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग का दायरा भी बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर प्रभावित जिलों में कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान में अब तक 36 लाख 14 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। उसमें से मात्र 1386 लोगों में सर्दी, खांसी व बुखार के सामान्य लक्षण हैं। इसमें 899 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ