बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर 366 के हुई पार , 28 जिलों में कोरोना वायरस ने अपना पांव फैलाया।
बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर 366 के हुई पार , 28 जिलों में कोरोना वायरस ने अपना पांव फैलाया।
बिहार (अफजल इमाम ’’मुन्ना’’)। देश-दुनिया में महामारी का रूप ले चुका ’कोविड-19’ यानी कोरोना वायरस को लेकर बिहार के लोग भी अब काफी परेशान हैं। सूबे बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर 366 पार हो गई है। सूबे बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी ने अररिया, शेखपुरा, पूर्णिया, जहानाबाद, दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी में भी अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है। इस प्रकार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित जिलों की तादाद बढ़कर अब 28 हो चुकी है। बीते 28 अप्रैल को राज्य में 20 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि 9 जिलों में 20 कोरोना पाॅजिटिव केस पाए गए हैं। इसमें शेखपुरा, अररिया, सीतामढ़ी, कैमूर, बक्सर, जहानाबाद, बांका, मुंगेर व गोपालगंज जिला शामिल है। जबकि, बीते 27 अप्रैल को रिकाॅर्ड कोरोना वायरस के 69 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। राज्य में 13 जिला रेड जोन में शामिल हो चुका है।
बता दें कि, राजधानी पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुंगेर निवासी सैफ अली की बीते 21 मार्च को और वैशाली के राघोपुर पूर्वी निवासी नवल किशोर राय की बीते 17 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 दिनों में 66 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए थे। जबकि, पिछले 14 दिनों में 300 नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 289 कोरोना पाॅजिटिव मरीज र्सिफ 8 जिलों के रहने वाले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 92 कोरोना पाॅजिटिव के केस र्सिफ मुंगेर जिले के हैं। इसके बाद राजधानी पटना का नंबर है। यहां 39 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। राजधानी पटना के डाकबंगला में कोरोना पाॅजिटिव का मरीज मिलने के बाद मुख्य सड़क के एक लेन को पुरी तरह सील कर दिया गया है। रोहतास के सासाराम में एक सप्ताह में 31 नए कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। सासाराम नया हाॅटस्पाॅट बनने की ओर बेताब है। यह इलाका बुरी तरह कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। पिछले 24 घंटे में 16 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं। आधे शहर को सील कर दिया गया है। सफाई कर्मी सैनिटाइजेशन के कार्य में जुटे हुए हैं। इधर, पूर्णिया में पहला केस सामने आने के बाद एकबाग, खुश्कीबाग सहित पूर्णिया शहर के 20 क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। पूर्णिया में एक युवक दिल्ली स्थित आजादपुर फलमंडी से अपने भाई के साथ बिहार लौटा था। मरीज के परिजनों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। साथ ही, संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।
सूबे बिहार में कुल 38 जिले हैं। इसमें 28 जिले ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इन 28 जिलों में सबसे ज्यादा 92 मामले मुंगेर में ही सामने आए हैं। जबकि पटना में 39, नालंदा में 35, रोहतास में 31, सीवान में 30, बक्सर में 26, कैमूर व गोपालगंज में 18-18, बेगूसराय व भोजपुर में 9-9, औरंगाबाद में 7, गया में 6, पूर्वी चंपारण, भागलपुर व मधुबनी में 5-5, अरवल, सारण, नवादा, लखीसराय व जहानाबाद में 4-4, बांका में 3, वैशाली में 2, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, शेखपुरा व सीतामढ़ी में 1-1 कोरोना वायरस के पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 19851 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें 366 से ज्यादा कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जबकि, 64 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ