बकाया न चुकाने पर BSNL मोबाइल सर्विसेज हो सकती हैं बाधित
अगर BSNL कंपनी ने 1,500 करोड़ रुपये का बकाया तुरंत नहीं चुकाया तो कंपनी की सेवाओं को चालू नहीं रखा जा सकेगा। उद्योग संगठन टॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (TAIPA) ने कहा है कि अगर कंपनी PUC को बनाए रखा चाहती है तो उसे बिजली, डीजल, बैटरी जैसे जरूरी बिलों का भुगतान करना होगा। साथ ही TAIPA ने यह भी बताया है कि भुगतान समय पर न होने के चलते मोबाइल सर्विसेज को कुछ जगहों पर पहले से ही बाधित कर दिया गया है। TAIPA ने BSNL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार को एक पत्र लिखकर बकाया राशि की मांग की है जो कि काफी समय से नहीं दिया गया है। TAIPA के डायरेक्टर जनरल टी आर दुआ का कहना है कि वो इस मामले में BSNL के सीएमडी का हस्तक्षेप और समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं।
लेबल: बिज़नेस
<< मुख्यपृष्ठ