अमेरिका से भारत पहुंची 9 हजार जीन एक्सपर्ट मशीन, कोरोना के मरीजों का एक घंटे में चल सकेगा पता
भारत में तेजी से बढ़ रहे Covid 19 के संक्रमण को रोकने के लिए बीती रात अमेरिका से 9 हजार जीन एक्सपर्ट मशीन आ गई हैं। अमेरिकी कंपनी का दावा है कि ये मशीन एक बार में 4 संदिग्ध रोगियों के नमूनों का परीक्षण कर सकती है. यह एक दूसरी तरह का रैपिड परीक्षण है जिससे 1 घंटे में परिणाम देखे जा सकते हैं। ये मशीनें टीवी के मरीजों के नमूने लेने में काम आती हैं।
बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(ICMR) ने दो दिन पहले ही टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली इन मशीनों का इस्तेमाल Covid 19 की जांच को मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि भारत ने ऐसी एक लाख मशीनों का ऑर्डर अमेरिका की एक कंपनी को दिया है।
लेबल: स्वास्थ्य
<< मुख्यपृष्ठ