बुधवार, 8 अप्रैल 2020

अलीगढ़ -- लॉकडाउन में दो बराती लेकर पहुंचा दूल्हा, मास्क पहनकर लिए फेरे

अलीगढ़ में लॉकडाउन के बीच बुधवार को आर्य समाज मंदिर में बड़ी सादगी के साथ एक शादी हुई। दूल्हा सिर्फ दो बराती लेकर पहुंचा था। लड़की पक्ष के भी दो लोग भी मौजूद थे। मास्क पहनकर फेरे हुए। दुल्हन की विदाई भी हुई। दोनों परिवारों को कहना था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।


लाॅकडाउन की वजह से हुई आर्यसमाज में शादी


अंकित वशिष्ठ पुत्र स्व. बृजेश चंद्र शर्मा निवासी सासनीगेट की शादी बिहारी नगर निवासी नेत्रपाल शर्मा की बेटी मोहिनी के साथ आठ अप्रैल को तय हुई थी। कार्ड बंटने के साथ कलावती गेस्ट हाउस बुक कर लिया गया था, मगर लॉकडाउन के चलते सारे काम अटक गए। अंकित के बहनोई गौरव ने कहा कि शादी का अगले दो साल तक कोई मुहुर्त नहीं था, इसलिए अचल रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी करने पर विचार किया गया। इसके लिए मंदिर कमेटी से तीन दिन पहले अनुमति ली गई। तय हुआ कि दोनों पक्षों से सिर्फ चार लोग आएंगे। साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे। इसी क्रम में अंकित की तरफ से उनकी बहन पूजा व भाई विवेक आए, जबकि मोहिनी की ओर से उनके माता अनीता शर्मा व पिता नेत्रपाल आए। चारों के आधार कार्ड जमा किए गए। गौरव भी मौजूद थे


लेबल: