अब डिपो से नाप तौल कर मिलेगा कोटेदारों को राशन
कानपुर के जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जगह से कोटेदारों की शिकायत आ रही थी कि डिपो से उन्हें आवंटित कोटा से कम राशन मिल रहा है । लोगों ने उन्हें जानकारी दी थी कि कोटेदार तय कोटे से कम राशन उन्हें दे रहा है जिसे संज्ञान में लेते हुए जिले के सभी डिपो में तौल मशीन की व्यवस्था की गई है और इसके लिए एक अधिकारी की भी नियुक्ति हर डिपो पर की गई अब हर कोटेदार अपना कोटा तौल कर ले सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार हर राशन कार्ड धारी को 5 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा जो दिनांक 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कोटेदारों के माध्यम से बांटा जाएगा इसके अतिरिक्त 2 किलो गेंहू गरीबी रेखा वालों को मुफ्त और बाकी कार्ड धारकों को तय रेट कद मुताबिक दिया जायेगा। यदि किसी कोटेदार से किसी को शिकायत है तो वो मुझे सीधे आकर बता सकते हैं ऐसे कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ