आपात स्थितियों में भी कोटेदार कर रहे मनमानी आदेश के बाद भी नहीं दे रहे राशन
कानपुर: कोरोना के प्रकोप के चलते देशभर में लॉक डाउन घोषित है। लॉक डाउन के दौरान रोजमर्रा और गरीब तबके के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, उनकी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने सभी राशन कार्ड और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी प्रति सदस्य 5 किलो चावल देले का ऐलान किया था। मगर इस दौरान कुछ कोटेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस वन इलाके का है, जहां पर कोटेदार की मनमानी खुलेआम देखने को मिल रही है। जिसके चलते आज लोगों ने कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोलकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से कोटेदार के पास राशन लेने के लिए आ रहे हैं, मगर कोटेदार अपना मनमाना रवैया दिखाते हुए राशन नहीं दे रहा है। और तो और सबसे बड़ी बात यह है कि वह दिन भर राशन की लाइनों में खड़े होकर राशन लेने का इंतजार करते हैं, मगर कोटेदार राशन की दुकान ही नहीं खोलता है। ऐसे में यह लोग काफी परेशान हैं लोगों का यह कहना है कि उन्हें काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ