शनिवार, 11 अप्रैल 2020

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर सभी को मास्क लगाना जरूरी नहीं तो होगी कार्रवाई


     पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्त हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए बाकायदा मुबारकपुर व शहर स्थित पहाड़पुर की गलियों में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कराना शुरू कर दिया। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के ऊपर करवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने मास्क न लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तीन दिनों से जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी व्यक्ति आवश्यक सेवाओं में लगाया गया है वह मास्क जरूर लगाने का कार्य करें। अनावश्यक लोग गली में तो इकट्ठा न हो इसके लिए बकायदा ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है। 


लेबल: