सोमवार, 13 अप्रैल 2020

आजमगढ़ - मुबारकपुर में दो  नए  कोरोना  मरीज मिलने से प्रशासन में मचा   हड़कंप

मुबारकपुर में दो  नए  कोरोना  मरीज मिलने से प्रशासन में मचा   हड़कंप  आजमगढ़ के मुबारकपुर में दो और कोरोना मरीज मिलने से आजमगढ़ मुबारकपुर में हड़कंप मचा हुआ है ।जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों नए मरीज मुबारकपुर के नयपूरा सिकटी मोहल्ले में पाए गए हैं । बता दें कि अभी तक जितने भी पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं वह मुबारकपुर उसके आसपास के हैं । दोनों संक्रमित मरीज चैथे मरीज के बेटा बेटी हैं । चैथे संक्रमित परिवार के कुल 4 लोगों के सैंपल की जांच के लिए भेजा गया था जिनमें दो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं दो अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आनी बाकी है नय पूरा सिकटी के एक मदरसे में निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमात के लोगों को पुलिस ने पकड़ा था । जांच कराने पर इनमें से 3 लोगों को रोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी । इस मस्जिद में जातियों के संपर्क में आने वाला मोहल्ला निवासी करोना पाया गयाथा अब उसके बेटे और बेटी भी करोना पाए गए हैं । दानिश खान यूटीआई न्यूज़ आजमगढ़


लेबल: