आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार।
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार आजमगढ़। सुपर कॉप के नाम से मशहूर हो चुके आजमगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह की निगाहों से फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अश्लील फोटो पोस्ट करने वाला मिर्जा अशफर उर्फ अशरफ पुत्र मिर्जा सरफुद्दीन निवासी कस्बा बिलरियागंज नहीं बच सका और जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया । मिर्जा असफर उर्फ अशरफ ने मिर्जा आजमी नाम से फेसबुक आईडी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अश्लील फोटो पोस्ट किया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा अब तक एक सप्ताह के अंदर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी व फोटो लोड करने वाले पांच अभियुक्तों को जेल भेज चुके हैं । प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करने से समाज में खुराफात करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है । बता देगी इसके पहले शिबली का पूर्व छात्र अध्यक्ष पप्पू यादव, अरुण कुमार राम, जीशान, संजय अंगुरिया भी अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर करने के आरोप में जेल के सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ